सड़क पर रेनकट दे रहा दुर्घटना को आमंत्रण फारबिसगंज शहर के पुरानी बस स्टैंड राम मनोहर लोहिया पथ से अनुमंडल कार्यालय तक जाने वाले मुख्य सड़क मार्ग पर अनुमंडलीय कार्यालय के चहारदीवारी से पहले पुल के समीप रेनकट में कटे सड़क का किनारा दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है. उक्त मार्ग पर रेनकट हो जाने के कारण सड़क किनारा कट गया है. जिस कारण इस मार्ग से होकर जाने वाले बाइक सवारों व अन्य वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि उक्त मार्ग से हो कर चलने वाले बाइक सवारों व अन्य वाहन चालकों का थोड़ा भी संतुलन बिगड़ा तो बाइक व वाहन सड़क के किनारे नीचे गड्ढे में पलटने की आशंका बनी रहती है. बताया जाता है कि इस मार्ग से हो कर लोग अनुमंडल कार्यालय, अनुमंडलीय अस्पताल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का कार्यालय, वाणिज्य कर कार्यालय जाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

