10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राहुल गांधी 24 को अररिया में करेंगे सड़क मार्च

भाजपा पर लोगों के अधिकार पर हमला करने का आरोप

अररिया. मतदाता अधिकार यात्रा के क्रम में 24 अगस्त को प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी 11 बजे जीरोमाइल अररिया पहुंचेगे. जहां से इनकी यात्रा की शुरूआत होगी. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गुरुवार को सर्किट हाउस में कोआर्डिनेटर नदीम जावेद ने प्रेसवार्ता कर विस्तृत रूप से जानकारी दी. उन्होंने कहा यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव सहित गठबंधन में शामिल सभी छह दलों के नेता रहेंगे. प्रेसवार्ता के दौरान नदीम ने कहा वोटर अधिकार यात्रा केवल एक यात्रा नहीं है. बल्कि इस यात्रा के पीछे जो मूल विचार है वह संविधान लोकतंत्र व लोगों के मूल अधिकार को बचाने का विचार है. उन्होंने कहा भाजपा आरएसस के विचार से प्रभावित होकर लोगों के मूल अधिकार पर हमला करने का प्रयास कर रही है. उसका सबसे बड़ा उदाहरण कर्नाटक में देखने को मिला. जहां एक लाख से अधिक मतदाता एक विधानसभा क्षेत्र में बढ़ाये गये. इस मतदाता अधिकार यात्रा के क्रम में 24 अगस्त को राहुल गांधी 11 बजे जीरोमाइल अररिया पहुंचेगे. जहां से इनकी यात्रा की शुरूआत होगी. जीरोमाइल से होते हुए चांदनी चौक, एडीबी चौक, बस स्टैंड से होते हुए यादव कालेज अररिया पहुंचेगें. इसके बाद यात्रा एनएच होते हुए सीधे नरपतगंज निकल जाएंगे. मौके पर विधायक आबिदुर रहमान, जिलाध्यक्ष शाद अहमद, कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता अली मेहदी, हसीम अनवर, कैसर खान,मासूम रेजा, मासूम अंजार, के अलावा काफी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel