पांच साल तक के 7.37 लाख बच्चों को पिलायी जायेगी पोलिया की दवा
प्रतिनिधि, अररियाजिले में 16 से 20 दिसंबर तक पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान संचालित किया जायेगा. अभियान के क्रम में 0 से 5 साल तक के शत प्रतिशत बच्चों को दो बूंद पोलियो की दवा पिलायी जायेगी. जिला स्वास्थ्य विभाग अभियान की सफलता को लेकर सभी जरूरी तैयारियां कर चुका है. पहले यह अभियान 14 से 18 दिसंबर के बीच संचालित किया जाना था. बाद में इसे संशोधित करते हुए 16 से 20 दिसंबर की तिथि निर्धारित की गयी है. गौरतलब है कि हमार देश वर्ष 2014 में ही पोलियो मुक्त घोषित हो चुका है. जिले में पोलियो का अंतिम मामला वर्ष 2009 में जिले के जोकीहाट प्रखंड से सामने आया था. दरअसल दुनिया के किसी देश में अगर पोलियो का मामला शेष रहता है. तो हमारे देश में इसके प्रसार की संभावना बनी रहेगी. हाल के वर्षों में पड़ोसी देश पाकिस्तान व अफगानिस्तान में पोलियो का मामला सामने आने के बाद संबंधित मामले में देश में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. अभियान की सफलता को लेकर जिले में व्यापक पैमाने पर जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है. संबंधित विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करते अभियान की सफलता सुनिश्चित कराने का प्रयास किया जा रहा है.
7.37 लाख बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मो मोईज ने बताया कि पांच दिवसीय अभियान के क्रम में पांच साल तक के जिले के 07 लाख 37 हजार 067 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है. टीकाकर्मी घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलायेंगे. इसके अतिरिक्त मुख्य ट्रांजिट स्थल बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, प्रमुख चौक चौराहों पर टीका कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जो वहां से गुजर रहे बच्चों को दवा पिलायेंगे. शत प्रतिशत बच्चों को दवा पिलाने के लिए 1406 हाउस टू हाउस टीम, 216 ट्रांजिट टीम, 47 अन्य कुल 1669 टीकाकरण दल गठित किया गया है. उन्होंने कहा कि पोलियो किसी बच्चे की स्थायी अपंगता का कारण बन सकता है. नियमित अंतराल पर दो बूंद पोलियो की दवा पिलाने से बच्चों के जीवन को सुरक्षित किया जा सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

