-15- प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज के ऐतिहासिक रामनवमी रथयात्रा को लेकर क्षेत्र में काफी चहल-पहल दिख रही है. लोगों में काफी उत्सव है. 05 अप्रैल को धर्मशाला चौक से मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की शोभायात्रा निकाली जायेगी. रथयात्रा के सदस्य डोर टू डोर भक्त जनों से संपर्क करते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में सनातनियों को एक जुट होकर रथ यात्रा में शामिल होने के लिए अपील कर रहे हैं. रामनवमी रथ यात्रा प्रमुख मनोज सोनी ने बताया कि रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम भक्तों के बीच काफी उत्सव देखी जा रही है, पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं और बहनों की भागीदारी खास रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है