11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीमांचल अधिकार मंच की जनसभा स्थगित

देश की स्थिति को देखते हुए लिया गया फैसला

-20- प्रतिनिधि,फारबिसगंज

सीमांचल अधिकार मंच की एक महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को किरकिचिया पंचायत के कुढ़ेली में आयोजित की गयी. जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि सीमांचल अधिकार मंच द्वारा 18 मई को वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ प्रस्तावित जनसभा को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. मंच के अध्यक्ष शाहजहां शाद ने जानकारी देते हुए कहा कि देश की मौजूदा हालात बेहद संवेदनशील हैं. ऐसे समय में किसी भी प्रकार का जन-आंदोलन या सभा उचित नहीं होगा. उन्होंने कहा हम इस समय पूरी मजबूती के साथ देश की सेना के साथ खड़े हैं. हमारी प्राथमिकता राष्ट्रहित है. वहीं समाजसेवी वाहिद अंसारी ने कहा कि देश की सीमाओं पर तनाव की स्थिति है. सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देकर देश का मान बढ़ाया है. ऐसे समय में हम सभी का कर्तव्य है कि हम एकजुट होकर सेना व सरकार के साथ खड़े रहें. उन्होंने कहा, “वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ हमारी लड़ाई विचारों व संवैधानिक दायरे में जारी रहेगी. लेकिन वर्तमान हालात को देखते हुए हमने जनसभा को रद्द करने का फैसला लिया है. मंच के नेताओं ने सभी कार्यकर्ताओं व समर्थकों से अपील की है कि वे अफवाहों से दूर रहें. समाज में शांति व सौहार्द बनाए रखें. मौके पर मंच के सचिव एकराम अंसारी, गुड्डू अली, मौलाना फारूक ,मौलाना फिरोज नोमानी, मुखिया तनवीर आलम, ,मुफ्ती रशीद साहब ,मौलाना खालिद सैफुल्लाह ,इकराम अंसारी, मुखिया प्रतिनिधि कफिल अंसारी, मौलाना आश मोहम्मद, हाफिज नौशाद,नगर पार्षद इरशाद सिद्दीकी, इक़बाल अंसारी, नसीम अंसारी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.———

सात ग्राम स्मैक के साथ दो गिरफ्तार

फारबिसगंज. प्रखंड के रामपुर में फारबिसगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापमारी कर 07 ग्राम स्मैक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दो लोगों में एक महिला व एक पुरुष शामिल हैं. थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel