हलधरा में जन-संवाद कार्यक्रम का आयोजन कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर के हलधारा में जीविका समूह ने जन संवाद का आयोजन किया गया. बीपीएम जीविका राधेश्याम चौबे ने बताया कि आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र में संचालित जीविका समूह सहित ग्रामीण महिलाओं को सरकार संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी है. श्री चौबे ने बताया कि कार्यक्रम में मौजूद बीइओ राशिद नवाज ने भी जन संवाद में महिलाओं को संबोधित करते कहा कि महिलाओं के लिए सरकार दर्जनों योजना संचालित कर रही है. लेकिन जानकारी के अभाव में महिलाएं संचालित विभिन्न लोक-कल्याणकारी व महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ नहीं ले सकते हैं. जनसंवाद में संचालित योजनाओं की जानकारी के साथ उसके लिए लिए जाने वाले कागजात व प्रक्रिया की जानकारी दी गई. वहीं जनसंवाद में महिलाओं को एलईडी के जरिए भी विस्तृत जानकारी दी गई. मौके पर जीविका सीसी मुकेश कुमार यादव, बिरेंद्र कुमार, प्रियंका कुमारी, पूजा कुमारी, एसी सुष्मिता रंजन, सीएम सुनीता सुमन, प्रीतम देवी, बीके प्रमोद कुमार यादव सहित काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

