21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसानों तक पहुंच कर उन्हें विभागीय योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराना विभाग की जिम्मेदारी: डीएम

किसानों को दें आधुनिक खेती की जानकारी

खरीफ महोत्सव अभियान के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन -20-प्रतिनिधि, अररिया जिला कृषि विभाग ने खरीफ महोत्सव अभियान के तहत एक दिवसीय जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को किया. शहर के टॉउन हॉल में आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन डीएम अनिल कुमार ने किया. कार्यशाला को संबोधित करते हुए डीएम ने कृषि विकास से संबंधित सभी योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचे इसके लिए विभागीय कर्मियों को प्रेरित किया. उन्होंने पारंपरिक खरीफ फसल के साथ-साथ जिले में बेहतर संभावना वाले फसलों को भी प्रोत्साहित की योजना पर अमल करने का निर्देश विभागीय कर्मियों को दिया. योजना लाभ के लिए किसानों के आवेदन का इंतजार किये बगैर कर्मियों को किसानों तक पहुंच कर उन्हें विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए इसका लाभ मुहैया कराने के लिए उन्होंने कर्मियों को प्रेरित व प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में अगर कोई किसान सरकार की योजनाओं से वंचित रहते हैं. तो यह हमारी विफलता है. योजनाओं को लाभ शत-प्रतिशत किसानों तक पहुंचाने का दिशा निर्देश उन्होंने विभागीय अधिकारी व कर्मियों को दिया. डीएम ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में नित नये अनुसंधान हो रहे हैं. नयी तकनीकी विकसित हो रही है. इससे किसानों को अवगत कराना व इसका लाभ उन तक पहुंचाना यह हमारी जिम्मेदारी है. ताकि हमारे कृषकों की आय में इजाफा संभव हो सके. कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी गौरव प्रताप सिंह किसानों को बिहार कृषि एप के संबंध में विस्तृत जानकारी किसानों को दी. विभागीय कर्मियों को इसका क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार के लिये निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि कृषि विकास से जुड़ी तकनीकी जानकारी किसानों को अवगत कराया जाना चाहिये. ताकि वे इसका समुचित लाभ उठा सके. उन्होंने कहा कि जिले में बेहतर उत्पादन की संभावना वाले दो फसलों के चयन संबंधी योजना की जानकारी किसानों को दी. कार्यक्रम के दौरान बेहतर कार्य के लिए विभागीय अधिकारी व कर्मियों को जिलाधिकारी के हाथों सम्मानित किया गया. सम्मान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षु बीएओ अनुराग विश्वास, आलोक मेहता, राजीव कुमार, कृषि समन्वयक बलराम कुमार, किसान सलाहकार रामचंद्र राम, सहायक तकनीकी प्रबंधक सोनू कुमार, किसान सलाहकार मनीष कुमार, नैयर आलम, कृषि समन्वयक सुधीर कुमार दीपक कुमार का नाम शामिल हैं. एक दिवसीय जिलास्तरीय कार्यशाला में कृषि वैज्ञानिक संजीत कुमार, निभा कुमारी,संतोष कुमार, पशुपालन पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह, एएसओ सुधांशु कुमार, कुमारी रजनी, निदेशालय से मृत्युंजय चौबे, डीडीएम नाबार्ड मयंक कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel