अररिया. पाॅक्सो, एक युद्ध नशे के विरुद्ध, बाल संरक्षण, बाल विवाह, नशा मुक्त भारत से संबंधित कानूनों पर मंगलवार को एक दिवसीय कार्यशाला सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय में यह कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकार व जिला बाल संरक्षण इकाई के संयुक्त तत्वावधान में हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन विधिवत दीप प्रज्वलित कर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडेय ने की. उन्होंने उपस्थित लोगों को बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम कानून की बारीकियों को समझने व जनमानस के अधिकारों की रक्षा करने में काफी अहम सहयोग प्रदान करते हैं. उन्होंने इस कार्यक्रम से सभी को लाभान्वित होने व एक साथ मिलकर बच्चों की अधिकारों की रक्षा करने व उनके विकास के लिए कार्य करने को कहा. उन्होंने नशा मुक्ति के लिये भी सभी को संगठित होकर कार्य करने के लिये कहा जिससे इससे होने वाले हानि से बचा जा सके. मौके पर एसीजेएम सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव, जिला बाल संरक्षण इकाई सहायक निदेशक शंभु रजक, पटना युनिसेफ से आये परामर्शी अजय झा, डीएसपी मो फकरे आलम व जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष दीपक कुमार वर्मा उर्फ रिंकू ने भी इन विषयों पर कानूनों के संबंध में जानकारी दी. मौके पर लीगल एड डिफेंस काउंसिल चीफ विनय ठाकुर, जेजेबी सदस्या अन्नु कुमारी, सीडब्लूसी सदस्य परमानंद मंडल उर्फ बबलू सहित कई अन्य विभागों से पदाधिकारी उपस्थित हुये. मंच संचालन डीएलएसए के पैनल अधिवक्ता विनीत प्रकाश ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

