सिकटी. मंगलवार को बीआरसी बरदाहा सिकटी में प्राथमिक, मध्य व उच्च विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों की गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस मौके पर विभाग के निर्देशों के अनुपालन पर चर्चा की गयी. प्रधानाध्यापक आदर्श मध्य विद्यालय बरदाहा राजेश कुमार मिश्र गोष्ठी के विषयों पर चर्चा करते हुए बताया कि प्रधान शिक्षकों को विभाग की ओर से आवंटित टेबलेट में सिम लगाकर उसको सक्रिय करने जानकारी दी गयी. ई-शिक्षा कोष पर छात्रों के 75 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने वाले छात्रों को बीटी मार्क करना व गत वर्ष व वर्तमान वर्ष में नामांकन के अंतर को कम करने की जानकारी दी गयी. विद्यालय के यू-डायस को अपडेट करना व इको क्लब के माध्यम से हर छात्र छात्राओं द्वारा एक पेड़ मां के नाम लगाने के लिए प्रेरित करने की जानकारी दी गयी. हाल में स्थानांतरित होकर आए प्रधान शिक्षकों के प्रभार लेने व देने संबंधी बात पर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश में ऐसे शिक्षको को बीआरसी लिखित सूचना देने की जानकारी दी गयी. साथ ही समग्र शिक्षा के राशि की उपयोगिता समर्पित करने की बात बतायी गयी. दो पाली में आयोजित गोष्ठी में प्रथम पाली में मध्य विद्यालय व उच्च विद्यालय सहित द्वितीय पाली में प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

