-7-प्रतिनिधि, भरगामा खजुरी पंचायत में आगामी 26 व 27 अप्रैल को आयोजित होने वाले अखिल भारतीय संतमत सत्संग का प्रखंड स्तरीय 11वां वार्षिक अधिवेशन की तैयारी पूरे जोर-शोर से की जा रही है. सत्संग स्थल पर विशाल व भव्य पंडाल का निर्माण युद्धस्तर पर किया जा रहा है. श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए शौचालय, पेयजल, रोशनी व विश्राम की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. साथ हीं सत्संग स्थल पर आकर्षक तोरण द्वार भी बनाया जा रहा है. सत्संग की तैयारियों का जायजा लेने के लिए अखिल भारतीय संतमत सत्संग के महामंत्री दिव्य प्रकाश यादवेंदु, धरहरा आश्रम के स्वामी अनमोलानंद जी महाराज व खजुरी के स्वामी नीमचंद बाबा ने स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने आयोजन समिति के सदस्यों के साथ आवश्यक तैयारियों पर चर्चा की व कार्यों की प्रगति की सराहना की. पूरा गांव इस आयोजन को सफल बनाने के लिए एक परिवार की तरह जुटा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

