फारबिसगंज. फारबिसगंज के ऐतिहासिक महावीरी झंडा शोभायात्रा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पूरे शहर को भगवा ध्वज से सजाया गया है. शनिवार से सांवलिया कुंज ठाकुरबाड़ी समेत सभी मंदिरों में अष्टयाम सह कीर्तन शुरू होगा. सांवलिया कुंज ठाकुरबाड़ी के महंत ने बताया कि ऐतिहासिक महावीरी झंडा शोभायात्रा जो आगामी 24 अगस्त रविवार को आयोजित होगी. इस को लेकर आयोजित कमेटी द्वारा लगातार विचार-विमर्श किया जा रहा है. महावीरी झंडा शोभायात्रा के सफल संचालन के लिए श्री सांवलिया कुंज हनुमान मंदिर के वर्तमान महंत कमेटी सदस्यों से विचार विमर्श कर कार्यक्रम को भव्य व दिव्य बनाने के लिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि महावीरी झंडा शोभायात्रा को लेकर शहर की सफाई व्यवस्था नगर परिषद द्वारा किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में सभी हनुमान मंदिर में अष्टयाम सह कीर्तन-भजन की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इस मौके पर भाजयुमो नेता प्रेम केसरी ने कहा कि ऐतिहासिक महावीरी झंडा शोभायात्रा को लेकर फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायतों में तैयारियां पूरी कर ली गई है. सभी हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा तैयार की जा रही है. शहर में झंडा-पताका लगाने का कार्य सदस्यों द्वारा किया जा रहा है. शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरेगी. शोभायात्रा को लेकर शहर में तोरण द्वार लगाने का कार्य किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

