एसएसबी ने एचआइवी व मानसिक स्वास्थ्य जैसी गंभीर समस्याओं पर जागरूकता कार्यशाला का किया आयोजन -21- प्रतिनिधि, अररिया एसएसबी 52वीं वाहिनी के कमांडेंट महेंद्र प्रताप के निर्देशन में सदर अस्पताल के सहयोग से वाहिनी मुख्यालय, अररिया में बलकार्मिकों के लिए एचआइवी व मानसिक स्वास्थ्य जैसी गंभीर समस्याओं पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें सदर अस्पताल के डीपीएम द्वारा एचआइवी के प्रकार व रोकथाम के विषय पर जानकारी साझा की. एचआइवी के प्रति समाज में व्याप्त सामाजिक भेदभाव को दूर करने के लिए जागरूक किया. साथ ही सदर अस्पताल के मनोवैज्ञानिक शुभम कुमार द्वारा जवानों को मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारियां देते हुए बताया गया कि मानसिक स्वास्थ्य के साथ जुड़ी समस्याएं आम है. बहुत सारे लोग मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित होते हैं. जैसे अवसाद, अधिकतर चिंताएं, मानसिक तनाव आदि समस्याएं आम तौर पर आधुनिक जीवन शैली की वजह से होती हैं. अवसाद जैसी समस्याएं आपके जीवन को असुविधाजनक बना सकती हैं व आपको आपके संबंधों, नौकरी, उत्सव आदि से अलग कर सकती हैं. खराब मानसिक स्वास्थ्य हमारा शारीरिक स्वास्थ्य भी बिगाड़ सकता है. आप जब तक अपने दिमाग को सकारात्मक नहीं रखते निरंतर नकारात्मकता व अस्थिरता से जूझते रहते हैं. इसके अलावा चिकित्सा के सहायक कमांडेंट डॉ मनोज जाट द्वारा बलकर्मियों को सीपीआर व विषाक्त भोजन के विषय पर जानकारी व उससे होने वाली समस्याओं से बचने के उपाय बताये गये. —————————- बाइक व सिटी रिक्शा में टक्कर, बाइक सवार पिता-पुत्र घायल प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज-रानीगंज मुख्य मार्ग एसएच 77 के लुटिया पुल के समीप शुक्रवार को बाइक व सिटी रिक्शा के बीच आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार पिता व पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद गंभीर रूप से घायल बाइक सवार पिता व पुत्र को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों के द्वारा घायल पिता-पुत्र का उपचार किया जा रहा है. घायल बाइक सवार में मो इस्लाम पिता शेख जलील व मो एहतसाम पिता मो इस्लाम साकिन कमलदहा वार्ड संख्या 03 कुर्साकांटा निवासी बताया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है