अररिया. राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, अररिया के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग शाखा के 2018–21 बैच की एक छात्रा पूजा कुमारी ने पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआइएल) डिप्लोमा ट्रेनी के पद पर चयनित होकर संस्थान का नाम रोशन किया है. प्राचार्य अभिजीत कुमार ने इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर छात्रा को बधाई दी व कहा कि यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए यह प्रेरणा का स्रोत है. देश की प्रमुख महारत्न कंपनी में चयन होना छात्र की मेहनत, तकनीकी दक्षता व संस्थान के उच्चस्तर के प्रशिक्षण का परिणाम है. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के संकाय सदस्यों ने भी छात्रा को शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. यह उपलब्धि संस्थान की निरंतर प्रगति का एक और महत्वपूर्ण प्रमाण है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

