-3-प्रतिनिधि, भरगामा थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाये रखने व अपराध पर नियंत्रण के उद्देश्य से सोमवार को भरगामा पुलिस ने अररिया-सुपौल एनएच 327 ई, सीमावर्ती क्षेत्र व जिलेबिया मोड़ के पास सघन वाहन जांच अभियान चलाया. इस अभियान का नेतृत्व एसआइ राजनारायण यादव ने किया. जांच के दौरान पुलिस ने सभी दोपहिया व चारपहिया वाहनों की गहन जांच की. इस दौरान ड्राइविंग लाइसेंस, प्रदूषण प्रमाण पत्र, हेलमेट व अन्य जरूरी दस्तावेजों की जांच की गयी. वाहन चालकों को अपने कागजात दुरुस्त रखने व यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि यह अभियान बेवजह घूमने वाले संदिग्ध लोगों पर नजर रखने व अपराध नियंत्रण के लिए चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

