21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपित को दबोचा

टीम गठित कर कई ठिकानों पर की छापेमारी

जोकीहाट. महलगांव पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म के आरोपित को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ़्तार आरोपित मो वसीक, पिता सिद्दीक, वार्ड संख्या एक, पंचायत चीरह, थाना महलगांव का निवासी है. थानाध्यक्ष कनकलता ने बताया कि विगत 26 अगस्त को दुष्कर्म की घटना को लेकर पीड़िता ने वसीक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. दर्ज प्राथमिकी के बाद मामले की छानबीन कर शीघ्र ही आरोपित की गिरफ़्तारी के लिए टीम गठित कर चिह्नित ठिकानों पर छापेमारी कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया. आवश्यक पूछताछ के बाद आरोपित को न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया. इससे पूर्व पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया. महलगांव पुलिस की त्वरित कार्रवाई को लेकर पीड़ित पक्ष ने महलगांव पुलिस के प्रति आभार प्रकट किया है. ————— आपसी विवाद में मारपीट, प्राथमिकी दर्ज पलासी. थाना क्षेत्र के दिघली गांव वार्ड संख्या 02 की बीवी रसीदा ने आपसी विवाद को लेकर मारपीट व छिनतई की घटना के साथ घर में आग लगा कर जला देने के मामले को लेकर पलासी थाना में गांव के चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें मो शमीम, फुल मोहम्मद, उस्मान व रोशीद को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने कहा है कि 16 अगस्त को 07 बजे संध्या आपसी विवाद को लेकर मो शमीम ने दरवाजे के समीप सड़क पर बाइक लगाकर मेरे पति को गाली-गलौच करने लगा. मना करने पर मारपीट की घटना को अंजाम दिया. वहीं देर रात शौच के लिए जगी तो मवेशी घर कि तरफ गयी तो देखी कि फुल मोहम्मद, उस्मान, रोसीद मेरा जलावन व मवेशी घर के पीछे पेट्रोल छिड़क रहा था. इस क्रम मैं भागकर अपने पति को जगाने आयी. इसी बीच उक्त लोगों ने मेरे घर में आग लगा कर भाग गया. स्थानीय ग्रामीणों व दमकल पहुंच कर आग बुझाया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पीड़िता की लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. ———————————– मारपीट की घटना में दर्ज हुई प्राथमिकी, 11 नामजद पलासी. थाना क्षेत्र के धर्मगंज गांव के मनोज ऋषिदेव ने मारपीट व छिनतई की आरोप लगाते हुए पलासी थाना में 11 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसमें राकेश सदा, रामानंद सदा, धर्मा सदा,गीरजा देवी,परमानंद सदा, ब्रह्मा सदा, मुकेश सदा, नितिश सदा, बैधनाथ सदा, अमीन सदा,छोटू ऋषिदेव को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अग्रतर कार्रवाई की जायेगी. ——————————— मारपीट में चार घायल पलासी. प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में महिला सहित चार व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में मेहरो चौक के जुनैद, चरेमना गांव का समीना, कनखूदिया गांव का शांति देवी, बिजवाड़ गांव की रिया कुमारी शामिल हैं. सभी घायलों को परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए पीएचसी पलासी में भर्ती कराया. जहां इलाज कर रहे पीएचसी के चिकित्सक डॉ परवेज हयात ने बताया कि सभी घायल घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है. ————– 10 महिलाओं का हुआ बंध्याकरण पलासी. प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी पलासी में मंगलवार को आयोजित बंध्याकरण शिविर में 10 महिलाओं का सफल परिवार नियोजन किया गया. जानकारी देते पीएचसी के चिकित्सक डॉ परवेज हयात ने बताया कि पीएचसी पलासी में 10 महिलाओं का सफल बंध्याकरण किया गया. मौके पर मो कलाम, मो अस्लम, मो दाउद सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें