19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुख्यात अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर किया गिरफ्तार

-7- प्रतिनिधि, भरगामा मछली व्यापारी से लूटपाट के अंतर जिला गिरोह के कुख्यात अपराधी मो सलमान को गिरफ्तार कर लिया गया. भरगामा थाना क्षेत्र के नया भरगामा से थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में एएसआइ रविंद्र कुमार सिंह, एएसआइ राजनारायण यादव महिला व पुरुष सशस्त्र बल के जवान के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर अंतर जिला गिरोह के सक्रिय सदस्य कुख्यात अपराधी मो सलमान पिता मो अब्बास को नाटकीय अंदाज में गिरफ्तार कर लिया. मछली व्यवसायी राजेश मंडल पिता सत्यनारायण मंडल कदमाहा वार्ड संख्या 15 ने आवेदन में बताया कि बुधवार सुबह 2:45 में ऑटो पर सवार होकर राजेश मंडल, छोटू मंडल व ललन मंडल के साथ मछली की खरीदने के लिए अन्यत्र जा रहे थे. इसी क्रम में नया भरगामा के राम टोला के आगे दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने हथियार के बल पर राजेश मंडल से 14 हजार, छोटू मंडल से 12 हजार, ललन मंडल से 18 हजार व तीन मोबाइल छीनकर फरार हो गया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया अपराधी मो सलमान भरगामा थाना क्षेत्र में लूटपाट की घटना को अंजाम देकर दूसरे जिले में पनाह लेता था. जिसकी तलाश भरगामा पुलिस जगह-जगह छापामारी भी कर रही थी. जबकि बार-बार मो सलमान पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी मो सलमान से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel