28 फरवरी को बंगाल निवासी प्याज व्यापारी से हुई थी 2.5 लाख रुपये की छिनतई 26 फरवरी को आरएस थाना क्षेत्र के हड़ियाबाड़ा पंचायत स्थित पुल पर रास्ता अवरुद्ध कर आधा दर्जन हथियाबंद अपराधियों ने संवेदक से की थी 1.07 लाख की लूट प्रतिनिधि, अररिया जिला मुख्यालय में दो दिन के अंतराल पर दो लूटकांड की घटना हुई. जिसमें अररिया आरएस पुलिस समग्र गव्य विकास योजना के संवेदक से अज्ञात आधा दर्जन हथियाबंद अपराधी व लूट की गयी राशि 1.07 लाख के उद्भेदन में जुटी ही हुई थी कि नगर थाना क्षेत्र के कुसियारगांव समीप अररिया-पूर्णिया हाइवे 57 पर बस रुकवाकर दो बाइक पर सवार हथियारबंद 04 अपराधियों ने बंगाल निवासी से गत 28 फरवरी को शाम में 2.5 लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम दे दिया है. इसके बाद बंगाल निवासी पीड़ित प्याज व्यापारी ने नगर थाना में आवेदन दिया है. नगर थाना पुलिस को आवेदन मिलने पर पुलिस हरकत में आयी व अपर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने 01 मार्च की सुबह साढ़े 06 बजे प्राथमिकी दर्ज कर ली है. आवेदन में पीड़ित प्याज व्यापारी पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के नौदा थाना अंतर्गत नौदा मुर्शिदाबाद निवासी समिरुल शेख (29) पिता कियामत शेख ने बताया है कि वह तीन बिजनेस पार्टनर मिलकर प्याज व जुट का व्यापार करते हैं. उसी सिलसिले में बकाया वसूलने के लिए रानीगंज पहुंचे, जहां व्यापारी प्रीतम साह से प्याज का बकाया 01 लाख 60 हजार रुपये वसूली के बाद स्थानीय व्यापारी उदय से 60 हजार रुपये बकाया राशि प्राप्त किया. इसके बाद रानीगंज से ऑटो से शाम के 05 बजे अररिया बस स्टैंड पहुंचकर बस पर बैठकर पूर्णिया के लिए निकले, जैसे हीं बस कुसियारगांव पार्क के पास पहुंची ही थी कि तभी अपराधियों ने पीड़ित प्याज व्यापारी को हथियार दिखाकर ढाई लाख रुपये से भरे बैग छिनते हुए दोनों बाइक से 04 अपराधी फरार हो गये. उक्त घटना की पुष्टि करते हुए नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि घटना हुई है. पीड़ित बंगाल निवासी व्यापारी से आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले के उद्भेदन में पुलिस जुट गयी है. इधर आरएस थाना क्षेत्र में गत 26 फरवरी को आरएस थाना क्षेत्र के हड़ियाबाड़ा पंचायत स्थित नहर के पुल पर रास्ता अवरुद्ध कर अज्ञात आधा दर्जन हथियाबंद अपराधियों ने समग्र गव्य विकास योजना के संवेदक से 1.07 लाख की लूट की थी. लूटकांड घटना में कांड संख्या 40/25 के आइओ त्रिपुरारी कुमार ने बताया कि मामले के उद्भेदन पर पुलिस जुटी हुई है. जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है