नरपतगंज. बसमतिया बाजार में इन दोनों कचरे के ढेर से बाजार वासी काफी परेशान हैं. मालूम हो कि जहां प्रत्येक पंचायत में स्वच्छता के तहत साफ सफाई करायी जाती है. वहीं बसमतिया बाजार में इन दिनों सफाई नहीं होने से बाजार वासी काफी परेशान हैं. जो सफाई होने तो दूर बसमतिया बाजार की दुर्गा मंदिर के समीप मुख्य बाजार में कचरे का ढेर जमा हो गया है. जिसके दुर्गंध से आसपास के दुकानदार सहित बाजार सामान खरीदने पहुंचे लोग काफी परेशान हैं. स्थानीय दुकानदार में मुकेश साह, प्रकाश गुप्ता, चंचल गुप्ता, परमानंद गुप्ता, पीयूष गुप्ता, जाकिर हुसैन, संतोष कुमार ,दीपक गुप्ता ,दिनेश गुप्ता, नावेद अंसारी आदि ने बताया कि बाजार में सफाई नहीं होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इतना ही नहीं लोगों के द्वारा बाजार में कचरा का ढेर जमा किया जाता है जिसके दुर्गंध से काफी परेशानी होती है. जबकि इस दिशा में कई बार पंचायत के प्रतिनिधि से लेकर अधिकारी को मामले से अवगत कराया गया लेकिन इसके बावजूद भी इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं किया गया. वहीं बताया कि अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं कराया गया तो हम लोग एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. मामले को लेकर मुखिया राऊनी खातून ने बताया कि स्वच्छता पर्यवेक्षक व कर्मी को राशि नहीं मिलने के कारण काम नहीं किया जा रहा है. जिसके कारण बाजार में गंदगी व कूड़ा का अंबार लगा हुआ है. मामले में वरीय पदाधिकारी को जानकारी देने की बात कही. वहीं बीडीओ चंदन प्रसाद ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है. मामले की जांच किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है