कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र में महा पर्व छठ को लेकर तैयारी जोरों पर है. दीपावली पर्व संपन्न होते ही लोग छठ पर्व की तैयारी में जुटे रहे. शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के हटिया बाजार में छठ व्रतियों ने जमकर खरीदारी की. जिसमें छठ पर्व को लेकर पूजन सामग्री हो या फिर केले की जमकर खरीदारी की. फलों की कीमतों में तेजी के बावजूद छठव्रतियों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी. छठ व्रती छठ पर्व को लेकर केला, नारियल, टाभ, सूप सहित अन्य आवश्यक सामान की खरीदारी की.
—–छठ को लेकर दो दिन बंद रहेगी कुसियारगांव पार्क
अररिया. छठ महापर्व को लेकर कुसियारगांव जैव विविधता उद्यान बायोडायवर्सिटी पार्क 27 अक्तूबर व 28 अक्तूबर को बंद रहेगा. यह जानकारी वन क्षेत्रों के पदाधिकारी राधेश्याम राय ने दी है. उन्होंने बताया कि छठ महापर्व के दिन 27 व 28 अक्तूबर को कुसियारगांव बायोडायवर्सिटी पार्क बंद रहेगी. पुन: 29 अक्तूबर से पार्क खुल जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

