26.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समणीवृंद के आशीर्वचन से लाभान्वित हुए लोग

अपनी बुद्धि को नहीं बल्कि, अपनी प्रज्ञा को जागृत करो

-5- प्रतिनिधि, फारबिसगंज शहर के आरबी लेन में स्थित तेरापंथ भवन में तेरापंथ के एकाधिमशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी के दिशा निर्देश से समणी निर्देशिका भावित प्रज्ञा जी समणी संघ प्रज्ञा जी व समणी मुकुल प्रज्ञा जी अपनी धर्म देशना से सभी के ह्रदय में ज्ञान रूपी दीप जला रहे हैं. समणीवृंद का सेवा केंद्र गुरु आज्ञा से किशनगंज में होना तय हुआ है. चातुर्मास के प्रथम 02 महीने ये किशनगंज में ही प्रवास करेंगे. चातुर्मास के लगने से पहले समणीवृंद आसपास के क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं. इस क्रम में उनका फारबिसगंज आना तय हुआ. मालूम हो कि तेरापंथ भवन में पिछले सात दिन से समणी निर्देशिका भावितप्रज्ञा जी, समणी संघप्रज्ञा जी व समणी मुकुलप्रज्ञा जी फारबिसगंज में विराज रही है. प्रातःकालीन प्रवचन में समणी मुकुल प्रज्ञा जी ने सभी को पहले ध्यान के प्रयोग करवाये व गीतिका का संगान किया. उन्होंने शब्दों की महत्ता के बारे में बतलाया. शब्दों में अपनी एक अलग ऊर्जा होती है. जिनको अगर हम उच्चरित करते हैं तो हमारे चारों तरफ एक वलय का निर्माण होता है. अगर उनको अगर अपने पास भी रखते हैं तो भी वह हमारे लिए एक सुरक्षा कवच का काम करता है. ऐसी ही है. विघ्न हरण की ढाल. विघ्न हरण की ढाल की महत्ता को बताते हुये उन्होंने कहा कि यह विघ्न हरण की ढाल में तेरापंथ के उन पांच तपस्वियों को याद किया गया है. जिन्होंने तेरापंथ के इतिहास में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel