16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क जर्जर रहने से लोग परेशान

आये दिन हादसे का शिकार होते रहते हैं लोग

कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के कुआड़ी हटिया से इंडो नेपाल सड़क को जोड़ने वाली सड़क गड्ढे में तब्दील होने के कारण वाहन चालकों सहित राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इंडो नेपाल सड़क से कुआड़ी हटिया आने वाली एक मात्र सड़क होने के कारण दर्जनों गांव के लोग हाट करने आते हैं. जर्जर व गड्ढे में तब्दील सड़क होने कारण वाहन चालक आये दिन दुर्घटना के शिकार भी होते रहे हैं. वहीं स्थानीय ग्रामीण पूर्व मुखिया मो जावेद आलम, मो याकूब, बिरेंद्र सिंह, तरुण गुप्ता, बिनोद जायसवाल, चंद्रशेखर साह, मुरारी गुप्ता, मिथिलेश केशरी, मुरली माही, नितेश प्रभाकर सहित दर्जनों लोगों ने जिला पदाधिकारी से जर्जर गड्ढे में तब्दील सड़क की जीर्णोद्धार कार्य अविलंब शुरू करने की मांग की है.

——

लैलोखर में उप स्वास्थ्य केंद्र बनाने की मांग

कुर्साकांटा. एक तरफ सरकार बेहतर स्वास्थ्य सुविधा आमजनों को मयस्सर हो सके को लेकर लगातार कवायद कर रही है. वहीं प्रखंड क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा पर स्थित लैलोखर पंचायत में एक उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना नहीं होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है. पंसस प्रतिनिधि मो मंसूर आलम ने बताया कि लैलोखर में उप स्वास्थ्य केंद्र स्थापित हो को लेकर वरीय पदाधिकारी से भी संपर्क स्थापित किया गया. लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ भी नहीं मिला. पंसस प्रतिनिधि ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र नहीं रहने के कारण ग्रामीणों को किसी भी तरह के इलाज के लिए लगभग 12 किलोमीटर की दूरी तय कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्साकांटा जाना पड़ता है. यह परेशानी तब बढ़ जाती है जब देर रात किसी महिला को प्रसव पीड़ा से गुजरना होता है. ऐसी परिस्थिति परिजनों के लिए परेशानी का सबब बन जाता है. ग्रामीणों में शामिल मो तस्दीक आलम, रंजीत भगत, मो अंजर आलम, मो अबू तालिब, मो हिजबुल, राजेश शर्मा, डॉ बिनोद शर्मा, राजेश भगत, मो अफरोज, मो सफीकुर्रहमान, मो जावेद आलम, मो नफीस हैदर समेत दर्जनों लोगों ने जिला पदाधिकारी से लैलोखर में स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel