नरपतगंज. प्रखंड मुख्यालय के किसान भवन परिसर में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय शारदीय महा अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर प्रखंड प्रमुख मनोज यादव, आरओ राम उदगार चौपाल, बीएओ ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर मौजूद किसानों को शारदीय महा अभियान के तहत खरीफ फसल के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी. वहीं बताया गया कि इस बार एक जिला एक उत्पाद के नाम से मूंगफली के लिए नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र की एक पंचायत अचरा को चिह्नित किया गया है. इसमें 300 एकड़ में मूंगफली का फसल लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसको लेकर विभाग द्वारा बीज समेत सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी. मौके पर नागेंद्र राम, अनुराग विश्वास, विशाल आनंद, धर्मवीर कुमार ,सूर्यकांत ,श्रुति कुमारी, ब्यूटी कुमारी, नवनीत कुमार के अलावा दर्जनों की संख्या में कर्मी व क्षेत्र के किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है