फारबिसगंज. एनएफ रेलवे कटिहार मंडल के डीआरएम किरेंद्र नरह रेलवे के अन्य कनीय अधिकारियों के साथ गुरुवार को फारबिसगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. डीआरएम ने कनीय पदाधिकारियों के साथ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक से चार तक का जायजा लिया. इस क्रम में त्योहार को लेकर ट्रेन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए यात्रियों के विश्राम के लिए रेल प्रशासन ने रेलवे स्टेशन के पश्चिमी भाग पार्किंग एरिया में बनाये गये पंडाल का भी जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने मौजूद रेलवे के कनीय अधिकारियों व स्थानीय रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक को निर्देश भी दिये. रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के उपरांत डीआरएम ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि अभी फेस्टिवल सीजन चल रहा है. जिसको लेकर रेलवे के द्वारा स्पेशल ट्रेन भी चलाया जा रहा है. मौके पर आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट संदीप कुमार,आरपीएफ इंस्पेक्टर एसए खान, एसीएम जितेंद्र कुमार, प्रभारी स्टेशन प्रबंधक नवीन कुमार,आरपीएफ प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह, सिटीसी,विजय कुमार मेहता सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

