जोगबनी. छठ पर्व को लेकर यात्रियों की संभावित भीड़ के मद्देनजर कटिहार मंडल के डीआरएम सहित कई अधिकारियों ने गुरुवार को जोगबनी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण दल में मंडल रेल प्रबंधक किरेद्र नरह, सहायक वाणिज्य प्रबंधक केजे सिंह, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल अभियंता (सिविल) संदीप कुमार साहा, वरिष्ठ मंडल अभियंता शुभंकर राय, मंडल सुरक्षा आयुक्त संदीप कुमार शामिल थे. अधिकारियों ने स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म, टिकट काउंटर, रनिंग रूम सहित यात्री सुविधाओं का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान स्वच्छता, भीड़ प्रबंधन व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष निर्देश दिये. अधिकारियों ने कहा कि छठ पर्व के दौरान यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए सभी तैयारियां समय पर पूरी की जायें. निरीक्षण के दौरान सीजीएस अक्षय कुमार व स्टेशन प्रबंधक बिमल कुमार भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

