परवाहा. सोमवार को रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक पंचायत समिति सदस्यों ने एकजुट होकर मजदूरी का पैसा नहीं मिलने को लेकर प्रखंड परिसर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे पंचायत समिति सदस्यों में राजेश मंडल, आशीष भगत, धीरेश राय, विजय कुमार, राजो सिंह, श्रीचंद ऋषिदेव, मायानंद सिंह, तालो बेसरा सहित अन्य ने बताया कि हमलोगों ने अपने-अपने क्षेत्र में सड़क, चहारदीवारी आदि का निर्माण कार्य करवाया है. इन सब योजनाओं में लगे मजदूरों की मजदूरी का पैसा नहीं मिल रहा है. पंसस ने बताया कि बीपीआरओ का कहना है कि हमने राशि अभिकर्ता को दे दिया है. लेकिन अभिकर्ता नवीन कुमार दास हमलोगों को पंद्रह दिन से बरगला रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे कई पंसस ने आरोप लगाया कि हमलोगों से 30 प्रतिशत कमीशन की मांग की जा रही है. कमीशन नहीं देने के वजह से मजदूरी का पैसा नहीं दिया जा रहा है. इधर बीएसओ सह अभिकर्ता नवीन कुमार दास ने बताया कि हम इस संबंध में कुछ भी नहीं जानते हैं.9
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है