पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर लगायी न्याय की गुहार
परवाहा (अररिया). रानीगंज थाना क्षेत्र के बगुलाहा पंचायत में धान लगे खेत को ट्रैक्टर से धान की फसल को जोतकर बर्बाद करने की घटना घटित हुई है. जिसे लेकर पीड़ित भूधारी बगुलाहा वार्ड संख्या तीन निवासी विलाश यादव ने मंगलवार को रानीगंज थाना में एक लिखित आवेदन दिया है. दिये गये आवेदन में पीड़ित ने बताया कि सोमवार की देर रात करीब 12 बजे धान लगी जमीन को सोमवार की देर रात ट्रैक्टर से जोते जाने की सूचना मिली. सूचना पर जब पहुंचे तो देखे कि बेलसरा निवासी बीरबल यादव, पंकज यादव, संजय यादव, सुबोध यादव सहित कुल आठ लोग अपने-अपने हाथ में लाठी, फरसा, दो ट्रैक्टर से लैश होकर धान खेत को जोत रहे थे, जब हमने विरोध किया तो मुझे व मेरे परिवार के लोगों के साथ धक्का-मुक्की करने लगे. हथियार का भय दिखाकर जबरन धान की फसल को जोतकर बर्बाद कर दिया. घटना से दो माह पूर्व पंकज यादव व राकेश यादव ने कहा था कि तुम्हें दो लाख रुपये रंगदारी देना होगा, नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो. इसके बाद एक सप्ताह पूर्व शिव मंदिर के पास नहर पर कहा कि 50 हजार रुपये अभी दो, नहीं तो खेत में लगी धान की फसल को जोत देंगे. सोमवार की रात धक्का-मुक्की करके खेत से भगा दिया व धान की फसल को जोतकर बर्बाद कर दिया. पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

