होमगार्ड शारीरिक दक्षता परीक्षा. अभ्यर्थियों को मैदान में निर्धारित तय समय से लिया गया प्रवेश, एक हाइट कम में असफल अररिया. शनिवार 24 मई से अररिया कॉलेज स्टेडियम के मैदान में गृह रक्षा वाहिनी में स्वच्छ नामांकन को लेकर शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा शुरू करवायी गयी है. परीक्षा से जुड़े अभ्यर्थियों को मैदान में निर्धारित तय समय से प्रवेश लिया गया. पहले दिन कुल 700 अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा के लिए बुलाया गया. जिसमें से 495 अभ्यर्थी उपस्थित हुए व 60 अभ्यर्थी सफल हो सके. बिहार गृह रक्षा वाहिनी अररिया के वरीय जिला समादेष्टा ने बताया कि पहले दिन की प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हुई. उन्होंने कहा कि पूरी प्रक्रिया के लिए नवीनतम तकनीक व पारदर्शिता सुनिश्चित की गयी है. पहले दिन शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा में कुल 495 अभ्यर्थियों ने भाग लिया. जिसमें 60 अभ्यर्थी सफल रहे, जबकि 01 अभ्यर्थी की हाइट कम होने के कारण वह क्वालीफाइ नहीं कर सका. सभी सफल 60 अभ्यर्थी को शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा के सभी इवेंट में शामिल किया गया. उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील करते हुए कहा कि किसी तरह के बहकावे, प्रलोभन व अफवाह से बचें. अपना तैयारी गंभीरता से करें. जिला प्रशासन पूरी प्रक्रिया को स्वच्छ व पारदर्शी बनाये रखने के लिए कटिबद्ध है. ज्ञात हो कि गृह रक्षा वाहिनी, अररिया में स्वच्छ नामांकन के लिए शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा का कार्यक्रम 24 मई से शुरू होकर आगामी 04 जून तक जारी रहेगा. जांच परीक्षा में कुल 11 हजार 102 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिसमें 01 हजार 931 महिला व 09 हजार 171 पुरुष आवेदक शामिल है. पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 26 मई, 27 मई, 28 मई, 29 मई, 30 मई, 31 मई व 02 जून 2025 को शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा का कार्यक्रम निर्धारित है, जबकि महिला अभ्यर्थियों के लिए 03 जून से 04 जून 2025 को शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

