9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उन्मुखीकरण सह प्रेरक सत्र का आयोजन

छात्र-छात्राओं के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य

अररिया. अररिया कॉलेज अररिया में नये सत्र 2025-29 में नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए उन्मुखीकरण सह प्रेरक सत्र का आयोजन किया गया. आयोजन की अध्यक्षता करते हुए निवर्तमान प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ अशोक पाठक ने कहा कि कड़ी मेहनत अनुशासन व सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाकर हम जीवन में हर चुनौतियों का सामना कर सकते हैं. वहीं डॉ राजेश मोहन ने छात्र-छात्राओं को नये राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत लागू सीबीसीएस पाठ्यक्रम के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि सभी सेमेस्टर में तीन माह पर सीआइए की परीक्षा व सेमेस्टर के अंतिम में फाइनल परीक्षा ली जायेगी. वर्ग संचालन में 75 प्रतिशत उपस्थित छात्र-छात्राओं को ही परीक्षा में बैठने की अनुमति होगी. डॉ तंजील अतहर ने कहा कि महाविद्यालय में सभी विषयों के शिक्षक उपलब्ध है. अतः सभी छात्र-छात्राओं से अपील है कि ससमय वर्ग संचालन में उपस्थित हों। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि एनएसएस से जुड़कर छात्र-छात्राएं शिक्षा अर्जन के साथ-साथ राष्ट्रीय सेवा में अपना योगदान दे सकते हैं. मौके पर प्रो अब्दुस सलाम, डॉ मो शफीक, अमित कुमार ,डॉ.अमरीश कुमार श्रीवास्तव, डॉ बृजकिशोर राम, डॉ तंजील अतहर, डॉ पूजा अग्रवाल, राजेश कुमार, डॉ सुलोचना कुमारी, डॉ अलका कुमारी, डॉ राजेश मोहन, डॉ शम्स परवेज, डॉ संदेश यादव, डॉ फैयाज आलम, डॉ सुबीर राणा, डॉ आशीष झा, डॉ निरुपमा राय, डॉ मोनिका कुमारी, डॉ प्रियदर्शिनी सहित अन्य ने भी छात्र-छात्राओं को संबोधित किया. साथ ही पठन-पाठन को सुनिश्चित करने के लिए भी छात्रों को प्रेरित किया.11

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel