अररिया. शनिवार को बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. यह आयोजन विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर कुसियारगांव जैव विविधता उद्यान में किया गया. इस शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता मो परवेज आलम के द्वारा लोगों को कानूनी जानकारी दी गयी. इसके अलावा मुख्य रूप से विश्व पर्यटन दिवस की महत्व पर प्रकाश डाला गया. शिविर के माध्यम से महिला उत्पीड़न, शिक्षा का महत्व व नशा विनाशकारी है. साथ ही एडीआर मैकेनिज्म व राष्ट्रीय लोक अदालत आदि पर जानकारियां दी गई. कई बिंदुओं पर उपस्थित लोगों के सवालों का जवाब भी दिया गया. मौके पर पीएलवी अधिवक्ता मो अरमान, वनरक्षी गौरव कुमार, वनकर्मी केदार सिंह, नंदन यादव, सिंटू कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

