22- प्रतिनिधि, फारबिसगंज रमजान उल मुबारक के महीने के अवसर पर शहर से सटे जुम्मन चौक पर स्थित जुम्मन एंड ताहिर अंसारी मंजिल के परिसर में दावत ए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इफ्तार पार्टी में बड़ी संख्या में लोगो ने शरकत कर इफ्तार कर सामाजिक सौहार्द व आपसी भाईचारा का मिशाल पेश किया. मौके पर समाजसेवी वाहिद अंसारी, इजहार अंसारी व उनके भाईयों में तौहीद अंसारी, जाबिर अंसारी, ईरशाद अंसारी,साबिर अंसारी, मोजाहिद अंसारी,इबरार अंसारी,शहजादा अंसारी,सुबहान अंसारी, सहित अन्य इफ्तार पार्टी में शिरकत करने वाले लोगों के सेवा में सक्रिय हो कर लगे दिखें. इफ्तार पार्टी में एक ही स्थान पर सभी लोगो ने बैठक कर एक साथ इफ्तार कर आपसी सामाजिक सौहार्द का मिशाल पेश किया. मौके पर राजद के जिला संगठन प्रभारी कुमार चंद्रदीप, राजद जिलाध्यक्ष मनीष यादव, राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष मंडल अविनाश आनंद ,जदयू प्रदेश सचिव रमेश सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है