21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शनिवार व बुधवार को लगाएं विकास शिविर

बीडीओ ने कि विकास मित्रों के साथ बैठक

-8- प्रतिनिधि, पलासी

प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ ने पंचायतों में आयोजित होने वाली विशेष विकास शिविर की सफलता को लेकर विकास मित्रों के साथ बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता बीडब्लूओ प्रिंस कुमार ने की. बैठक में बीडब्लूओ ने बताया कि सरकार की 22 प्रकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक कैसे पहुंचे. इस पर विस्तृत चर्चा की गयी. उन्होंने सभी विकास मित्रों को सभी पंचायतों में योजनाओं का लाभ जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड, उज्ज्वला गैस योजना, शौचालय, बासगीत पर्चा आदि को पहुंचाने के लिए प्रत्येक शनिवार व बुधवार को विशेष विकास शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया. मौके पर विकास मित्र सुरेश मांझी, भोला प्रसाद मांझी, देवकी कुमारी, पूजा भारती, चंपा कुमारी, द्रोपदी कुमारी,सीता राम मांझी,अनिता देवी, मीणा देवी,सविता देवी आदि मौजूद थे.

——–

मारपीट में दो घायल

पलासी. प्रखंड क्षेत्र के सोहदी गांव में आपसी विवाद में मारपीट की घटना में एक महिला सहित दो व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में मरजीना व मो कलीम उद्दीन शामिल हैं. दोनों घायलों का इलाज सीएचसी पलासी में कराया गया. जहां इलाज कर रहे पीएचसी के चिकित्सक डॉ अमित कुमार ने बताया कि उक्त दोनों घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.

——

महिला को सांप ने डसा

पलासी. प्रखंड क्षेत्र के डेढवा गांव की एक महिला सर्पदंश का शिकार हो गयी. जिससे महिला नीलम देवी बेहोश हो गयी. परिजनों ने उक्त महिला को इलाज के लिए पीएचसी पलासी में भर्ती कराया. जहां डॉ अमित कुमार ने बताया कि उक्त महिला फिलहाल खतरे से बाहर है और इलाज जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel