13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मवि तारण के एचएम से एक लाख नौ हजार की वसूली का आदेश

डीइओ के निरीक्षण में एमडीएम में गडबड़ी का पाया गया मामला

प्रतिनिधि, जोकीहाट प्रखंड के मध्य विद्यालय तारण में पीएम पोषण योजना की राशि व खाद्यान्न में गड़बड़ी का मामला डीइओ के औचक निरीक्षण में पाया गया. इस कारण प्रभारी प्रधानाध्यापक अकरम हुसैन के खिलाफ दंडनीय राशि की वसूली का फरमान जारी किया गया है. प्रधानाध्यापक को एक सप्ताह के अंदर राशि जमा करने का निर्देश दिया गया. एमडीएम डीपीओ ने कहा कि इसके अलावा डीइओ के निरीक्षण में बिना सूचना के प्रधानाध्यापक अकरम हुसैन, शिक्षिका बीबी परवीन बानो, रोजीना खातून, शशिभूषण कुमार, पूनम कुमारी, अमीर उद्दीन, जेबा परवीन अनुपस्थित पाये गये थे. 22 अप्रैल के भी निरीक्षण में प्रधानाध्यापक उपस्थिति दर्ज कर गायब थे. एमडीएम में गडबड़ी को लेकर डीपीओ रोहित कुमार चौरसिया ने मध्य विद्यालय तारण के प्रधानाध्यापक अकरम हुसैन से एक लाख 9 हजार 907 रुपये की वसूली का सख्त निर्देश जारी किया है. एमडीएम डीपीओ ने अपने पत्र में लिखा है कि डीइओ द्वारा विगत सात मई को मध्य विद्यालय तारण का औचक स्थलीय निरीक्षण किया गया था. विद्यालय निरीक्षण में पाई गई अनियमितता के आधार पर अकरम हुसैन से राशि वसूली करने के लिए डीइओ ने आदेश दिया. इस सिलसिले में प्रधानाध्यापक श्री हुसैन से डीपीओ ने स्पष्टीकरण भी पूछा था. लेकिन प्रधानाध्यापक अकरम हुसैन का स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया गया. निरीक्षण के क्रम में निरीक्षण की तिथि को छात्र छात्राओं की भौतिक उपस्थिति विगत सात दिनों का एमडीएम व्यय विवरणी पंजी के अनुसार औसत लाभार्थियों की संख्या में दस प्रतिशत से अधिक संख्यात्मक वृद्धि पाई गयी. इसलिए स्पष्ट है कि प्रधानाध्यापक अकरम हुसैन द्वारा पीएम पोषण योजना की राशि व खाद्यान्न में गड़बड़ी की गई है. प्रधानाध्यापक से वसूलनीय दंड राशि पत्र प्राप्ति के एक सप्ताह के अंदर एमडीएम योजना समिति में जमा करने का आदेश दिया गया है. अन्यथा विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि विद्यालय की दयनीय स्थिति को लेकर अभिभावकों में आक्रोश पनप रहा है. लोगों का कहना है कि विद्यालय में शिक्षकों की मनमानी चलती है. जब जी चाहा आए नहीं चाहा तो उपस्थिति बनाकर चले गये. जैसा कि पदाधिकारी के निरीक्षण में भी सिद्ध हुआ है. एमडीएम वसूली की इस कार्रवाई से जोकीहाट में चर्चा का विषय बना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel