कुर्साकांटा. सरकारी स्कूलों में अब शिक्षक ही नहीं छात्रों की उपस्थिति भी ऑनलाइन दर्ज की जायेगी. शिक्षा विभाग ने विद्यालयों में डिजिटल उपस्थिति व्यवस्था लागू करने की शुरुआत कर दी है. इसके तहत सभी सरकारी विद्यालयों में नामांकित छात्रों की संख्या के अनुपात में दो से तीन टेबलेट भी उपलब्ध करा दिये गये हैं. इस प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने को लेकर विद्यालय के प्रधान शिक्षक सहित वर्ग शिक्षकों को जूम वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. बीईओ संयम राज ने बताया कि प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक सभी विद्यालयों के लिए एजेंसी के माध्यम से टैबलेट की आपूर्ति की गई है. टैब में ई-शिक्षाकोष सहित विभाग के सभी जरूरी ऐप पहले से इंस्टाल रहेंगे व इस डिवाइस को इस तरह तैयार किया गया है कि इसमें किसी भी तरह की छेड़छाड़ की कोई संभावना नहीं है. बीईओ श्री राज ने बताया कि टैबलेट के संचालन के लिए प्रधानाध्यापक, साथ ही तकनीक में रुचि रखने वाले एक शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. ताकि वे उपस्थिति दर्ज करने, रिपोर्ट जनरेट करने व ऐप संचालन को आसानी से समझ सके. बताया जा रहा है दिसंबर महीने के अंतिम सप्ताह से शुरू होने जा रहा है. बीईओ संयम राज ने बताया कि जिले के सभी सरकारी स्कूलों में डिजिटल उपस्थिति प्रणाली जल्द ही लागू की जाएगी. शिक्षकों का प्रशिक्षण चल रहा है. इससे शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता आएगी व फर्जी उपस्थिति या मिड-डे मील की गलत रिपोर्टिंग पर पूरी तरह रोक लगाया जा सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

