फारबिसगंज. शहर के सुल्तान पोखर से फारबिसगंज पुलिस ने गुरुवार को 65 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया. मृतक की पहचान मो कैश पिता मंजूर अहमद एसके रोड छुआ पट्टी वार्ड संख्या 16 फारबिसगंज के रूप में की है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि गुरुवार को लोगों ने सुल्तान पोखर में एक व्यक्ति का शव पानी में देखा तो हो-हल्ला किया. हल्ला सुनते ही लोग जमा हुए. पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, अनि अमित राज, पुलिस बलों के साथ घटना स्थल पर पहुंच पोखर के अंदर से शव को बाहर निकाला. शव बरामद होने की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे एसके रोड छुआपट्टी वार्ड संख्या 16 फारबिसगंज निवासी मो तौकीर सहित उनके भाई ने मृतक की पहचान अपने पिता 65 वर्षीय मो कैश पिता मंजूर अहमद के रूप में की. उन्होंने बताया कि उनके पिता कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. गुरुवार के सुबह सवेरे में उनके पिता सो कर उठे व नमाज पढ़ने के बाद टहलने के लिए निकल गये. फोटो देखा तो पहचाना व दौड़ कर पहुंचे देखा तो बरामद शव उनके पिता का ही था. ऐसी संभावना व्यक्त कर रहे हैं कि टहलने के दौरान पांव फिसलने के कारण तालाब में डूबने से उक्त व्यक्ति की मौत हो गयी. इधर पुलिस ने पंचनामा बनवा कर शव को मृतक के परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

