सिकटी. प्रखंड क्षेत्र के डेढ़ुआ पंचायत के सोहागमाड़ो गांव के वार्ड संख्या 05 में शनिवार की दोपहर एक व्यक्ति की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान 40 वर्षीय दिनेश मंडल पिता शिवानंद मंडल के रूप में हुई है. सूचना मिलने पर बरदाहा पुलिस अपने सदल-बल के साथ पहुंचकर जांच पड़ताल करने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. मृतक अपने पीछे एक पुत्र व एक पुत्री छोड़ कर चल बसे. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. जानकारी अनुसार मृतक नहाने के क्रम में गहरे पानी में चला गया. जिससे वह डूब गया. डूबने से उसकी मौत हो गयी. स्थानीय सरपंच रंजीत पासवान, पूर्व मुखिया बैद्यनाथ मंडल, संजय साह, प्रकाश मंडल सहित दर्जनों लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

