23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सातवें दिन एक अभ्यर्थी ने किया नामांकन पत्र दाखिल

फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 15 में वार्ड पार्षद के रिक्त पड़े पद के लिए हो रहे उप चुनाव का नामांकन जारी

फारबिसगंज. फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 15 में वार्ड पार्षद के रिक्त पड़े पद के लिए हो रहे उप चुनाव का नामांकन जारी है. इसके सातवें दिन मंगलवार को पार्षद पद पर उप चुनाव लड़ने के लिए एक अभ्यर्थी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. अभ्यर्थी गुदरी मुहल्ला वार्ड संख्या 14 निवासी नजराना खातून पति इस्लाम अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में पहुंच कर कार्यालय में मौजूद सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ ललन कुमार ठाकुर के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. बताया जाता है कि वार्ड संख्या 15 के पार्षद पद के उप चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वाली अभ्यर्थी नजराना खातून के पति इस्लाम वर्तमान में वार्ड संख्या 14 के नगर पार्षद व नप स्थायी समिति के सदस्य भी हैं. अनुमंडल निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पोखर बस्ती वार्ड संख्या 15 फारबिसगंज निवासी चुन्नी खातून पति मो कुद्दुश व सोनी खातून पति मो जिबरैल अंसारी व गुदरी मुहल्ला वार्ड संख्या 14 फारबिसगंज निवासी नजराना खातून पति इस्लाम व सना प्रवीण पति वसीम अकरम वआरएन दत्ता रोड वार्ड संख्या 16 फारबिसगंज निवासी मुस्कान सोनी पति आयुष कुमार ने नाजिर रसीद कटाया है. नाजिर रसीद कटाने वाले अभ्यर्थियों में दो अभ्यर्थी चुन्नी खातून व नजराना खातून ने नामांकन के सातवें दिन तक अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.

05 जून तक नामांकन पत्र दाखिल करने का मौका, 28 जून को मतदान

अनुमंडल निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 15 के रिक्त पड़े पार्षद पद के उप चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का कार्य 28 मई 2025 से प्रारंभ है, जो 05 जून 2025 तक होगा. जबकि संवीक्षा 06 जून 2025 से 09 जून 2025 तक होगी व अभ्यर्थिता वापसी 10 जून 2025 से 12 जून 2025 तक होगी. वहीं अभ्यर्थिता वापसी के पश्चात अंतिम रूप से अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन व प्रतीक आवंटन 13 जून 2025 को होगा. मतदान 28 जून 2025 को सुबह 07 बजे से अपराह्न 05 बजे तक होगा व मतगणना 30 जून को सुबह 08 बजे से होगा. इधर वार्ड संख्या 15 के पार्षद पद के लिए उप चुनाव को ले कर वार्ड संख्या 15 से चुनाव लड़ने वाले संभावित प्रत्याशियों के द्वारा जनसंपर्क अभियान तेज करने से हलचल तेज हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel