19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य कर्मी के घर से डेढ़ लाख की चोरी

चोरी के आरोप में दो युवक गिरफ्तार

चोरी के आरोप में दो युवक गिरफ्तार, चोरी की टीवी बरामद 14- फारबिसगंज. प्रखंड के रामपुर उत्तर पंचायत के कुबेर टोला वार्ड संख्या 13 निवासी निजी अस्पताल की एक महिला स्वास्थ्य कर्मी के बंद पड़े घर को निशाना बनाते हुए ताला तोड़ कर जेवर सहित लगभग डेढ़ लाख से अधिक के चोरी की घटना को अंजाम दिया है. हालांकि चोरी की इस घटना के बाद गृहस्वामी ने चोरी के आरोप में दो युवक को पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. पकड़े गये युवक के पास से पुलिस ने चोरी का एक एलसीडी टीवी भी बरामद की है. गिरफ्तार दोनों युवक का नाम रोहित पासवान व सुमित राय बताया जाता है. जिससे पुलिस स्थानीय थाना में गहन पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि घटित चोरी की घटना के बाद पीड़िता गृहस्वामी रामपुर उत्तर वार्ड संख्या 13 कुबेर टोला निवासी निजी अस्पताल की महिला स्वास्थ्य कर्मी अर्चना झा पिता अरुण झा ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन दी है. आवेदन में पीड़िता ने कहा कि वे शहर के एक निजी अस्पताल में कार्य करने के लिए घर को बंद कर गई थी. इस दौरान उनके दोनों बच्चे भी पढ़ने के लिए विद्यालय गये हुए थे. पढ़ाई के बाद जैसे ही बच्चे घर आये तो देखा कि घर का ताला टूटा पड़ा है व सभी सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है. इसी क्रम में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने आये शिक्षक के मोबाइल से बच्चों ने घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही वो घर पहुंची तो देखा कि पलंग का बॉक्स टूटा पड़ा है व बॉक्स में रखे जेवर कीमत 70 हजार, चांदी 25 भरी जिसकी कीमत 25 हजार ,एक एलसीडी टीवी ,एक कीमती मोबाइल सामानों को चोरों ने चुरा लिया. पीड़िता गृहस्वामी ने आवेदन में आगे कहा है कि आसपास के लोगों से जानकारी मिली कि उक्त घटना को बगल के ही दो युवक क्रमशः रोहित पासवान व सुमित राय ने अंजाम दिया है. लोगों ने दोनों युवकों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है. —————————————- सड़क दुर्घटना में सौरगांव मुखिया घायल प्रतिनिधि, कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सौरगांव के मुखिया चंद्रानंद मंडल मंगलवार की संध्या सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. बताया जाता है कि सौरगांव स्थित सार्वजनिक हनुमान मंदिर में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने जा रहे थे कि बरकुड़वा के समीप बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ा. जिससे मुखिया श्री मंडल गंभीर से घायल हो गये. जिसे ग्रामीणों ने उठाकर पीएचसी लाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पांव में फ्रेक्चर की बात सामने आई. जिसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. ——————————————- सेवा पूर्व प्रशिक्षित शिक्षकों के साथ विभाग कर रही सौतेला व्यवहार, शिक्षक निराश प्रतिनिधि, सिकटी सेवा पूर्व प्रशिक्षित नियोजित शिक्षकों के वेतन वृद्धि के क्रम में सेवाकालीन प्रशिक्षित शिक्षक (पंचायत शिक्षा मित्र) कनीय शिक्षक के समतुल्य वेतन निर्धारण कर पूर्व से चली आ रही वेतन विसंगति को समाप्त करने के लिए शिक्षा विभाग के तत्कालीन उप सचिव अरशद फिरोज द्वारा पहल करते हुए विभागीय संकल्प संख्या 01530/11 अगस्त 2015 नियोजित प्राथमिक/ माध्यमिक /उच्च माध्यमिक शिक्षक व पुस्तकालय अध्यक्षों 5200-20200 वेतनमान के साथ ग्रेड वेतन 2000, 2400, 2800 स्वीकृत किया गया था. इस आशय का एक पत्र उप सचिव द्वारा शिक्षा विभाग को जारी किया गया है. जिसमें पंचायती राज संस्थानों व नगर निकाय संस्थानों के अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों के वर्तमान वेतन संरचना में सुधार करने के उद्देश्य से उनको पहली अप्रैल 2021 से देय वेतन में 15 प्रतिशत की वृद्धि करने का निर्णय विभागीय संकल्प संख्या 1170/29 अगस्त 2020 लिया गया. जिसमे वर्धित दर से वेतन के निर्धारण के लिए वित्त विभाग के परामर्श से प्रशासी विभाग द्वारा विस्तृत दिशा निर्देश अलग से जारी किया जाना है. जिसके तहत संकल्प के आलोक में पूर्व से निर्धारित पे मैट्रिक्स को प्रतिस्थापित किया गया. जिसमें स्पष्ट आदेशानुसार वेतन निर्धारण निर्धारण में किसी शिक्षक/ पुस्तकालयाध्यक्षों का मूल वेतन अपने से कनीय शिक्षकों/ पुस्तकालयाध्यक्षों से कम निर्धारित हो तो उनका मूल वेतन कनीय शिक्षक के मूल वेतन के अनुरूप निर्धारित किया जायेगा. उपरोक्त आदेश के बाद भी आज तक सेवा पूर्व प्रशिक्षित शिक्षकों को यह लाभ नही मिला. जिसके वे हकदार हैं. जिससे इन शिक्षकों में मायूसी है विभागीय पेंच में फंसे आदेश के कारण आजतक इनकी ये मांगे पूरी नही हो पाई है. इसके लिए दोषों कौन शिक्षक या शिक्षा विभाग पूछ रहे हैं इस लाभ से वंचित शिक्षक आखिर हम सेवा पूर्व प्रशिक्षित शिक्षकों का क्या दोष है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें