20.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संघर्ष से ही मिलेगा पुराना पेंशन : प्रदेश अध्यक्ष

बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ज़िला अररिया द्वारा शाही पैलेस अररिया में भव्य शिक्षक संवाद कार्यक्रम जिला अध्यक्ष मो जाफ़र रहमानी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.

ऑनलाइन उपस्थिति शिक्षकों को प्रताड़ित करने की नीति: प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रतिनिधि अररिया. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ज़िला अररिया द्वारा शाही पैलेस अररिया में भव्य शिक्षक संवाद कार्यक्रम जिला अध्यक्ष मो जाफ़र रहमानी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश कोषाध्यक्ष सह उपाध्यक्ष अनवार करीम, सम्मानित अतिथि के रूप में मधेपुरा जिलाध्यक्ष भुवन कुमार, पूर्णिया जिलाध्यक्ष पवन जैसवाल, किशनगंज जिलाध्यक्ष रागिबुर रहमान, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अब्दुल कुद्दुस, टेट प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष आफताब फ़िरोज़, माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव आदिल सरवर, मदरसा शिक्षक संघ के ज़िलाध्यक्ष मौलाना शाहिद आदिल कासमी साहब उपस्थित हुए. मंच का संचालन संघ के ज़िला प्रवक्ता राजेश कुमार सिंह ने किया. आये हुए अतिथियों काे शॉल व बुके देकर स्वागत किया गया. प्रदेश अध्यक्ष कुमार पप्पू ने कहा कि आज तक हमलोगों ने जो भी प्राप्त किया है. वह संघर्ष का ही नतीजा है. संघर्ष से ही 9300 वाला वेतनमान व पुराना पेंशन मिलेगा. प्रदेश उपाध्यक्ष सह कोषाध्यक्ष ने कहा कि ई-शिक्षाकोश के द्वारा शिक्षकों की ऑनलाइन पहरेदारी शिक्षकों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करनेवाला व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में बाधक है. नेट समस्या की वजह से शिक्षक उपस्थिति बनाने में मजबूरन परेशान रहते हैं. कभी यह एप्प हैक हो सकता है. शिक्षकों की आर्थिक व अन्य क्षति हो सकती है. मेरे ही मोबाइल व नेट से मेरे ही पहरेदारी करना अनुचित कृत्य है. जिलाध्यक्ष मो जाफ़र रहमानी ने कहा कि अगर सरकार सच्चे मन से शिक्षा में सुधार लाना चाहती है तो प्रधान शिक्षकों व शिक्षकों का ऐच्छिक स्थानांतरण करें, सक्षमता परीक्षा में भाषा परिवर्तन के आधार पर कोटि परिवर्तन में सुधार करें, धरना प्रदर्शन में काटे गये शिक्षकों का वेतन भुगतान करें, पीएम पोषण योजना के संचालन के लिए अग्रिम राशि का भुगतान करें, योग्यताधारी शिक्षक को स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति करें, प्रत्येक माह का वेतन अगले माह के प्रथम सप्ताह में सुनिश्चित करें, मृत शिक्षकों के आश्रितों की शीघ्र ही अनुकंपा पर बहाली करें. इसके अलावा सभा को प्रधान सचिव अजित कुमार सिंह, सुनील कुमार यादव, गंगा प्रसाद मुखिया, कमर नोमानी, कन्हैया गुप्ता, सलाह उद्दीन, मो यहया, प्रकाश विश्वास, एहतशामुल हसन, जमाल उद्दीन, ललित कुमार ललन, अर्चना कुमारी, प्रशांत सिंह ने भी संबोधित किया. मौके पर जीतेंद्र कुमार मंडल, ताएफ आलम, असलम परवेज़, मो शाहजमां, दिलीप ठाकुर, मो शाहनवाज़, तारिक मंसूर, ललित कुमार ललन, मसऊद आलम, अकमल हुसैन, गुलेंद्र कुमार सहित सैंकड़ों शिक्षक व शिक्षिका मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel