12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आबादी वाले रास्तों पर रेलवे फाटक नहीं, दुर्घटना की आशंका

आबादी वाले रास्तों पर रेलवे फाटक नहीं

विधायक को दिया पत्र, की फाटक लगवाने की मांग

बथनाहा जोगबनी से कटिहार जाने वाली रेलवे लाइन क्षेत्र के कई गांवों के संपर्क मार्गों को क्रॉस करती है. जिन ग्रामों के मार्ग को यह लाइन क्रॉस करती है वे घनी आबादी वाले हैं. लेकिन इन गांवों पर सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे विभाग ने क्रॉसिंग पर फाटक नहीं लगाये हैं. बथनाहा क्षेत्र के भवानीपुर, दीपौल, मीरगंज आदि गांवों से होकर रेलवे लाइन गुजरती है. इन गांवों की आबादी काफी अधिक है. जहां गांवों के मुख्य मार्गो को रेलवे लाइन क्रॉस करती है इन मार्गों से ग्रामीणों के साथ स्कूली बच्चों का पूरे दिन आवागमन रहता है. इन मार्गों से होकर कई तरह के वाहन भी गुजरते हैं लेकिन इन मार्गों पर रेलवे फाटक नहीं है. फाटक न होने के कारण आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. ट्रेन की चपेट में आकर कई बार लोग अपनी जान गवां दिये हैं. वहीं आये दिन पालतू जानवर ट्रेन से कटते रहते हैं. जिसको लेकर इस गांव के लोगों के साथ सरपंच प्रतिनिधि मुख्तार आलम ने स्थानीय विधायक विद्यासागर केशरी को एक पत्र सौंपकर रेलवे फाटक का निर्माण कराने को लेकर मांग की है. मांग करने वालों में बथनाहा सरपंच प्रतिनिधि मुख्तार आलम, श्रवण बहरदार, रूपेश बहरदार, बिनोद, नीतीश, रामप्रसाद, मनोज, कलानंद आदि सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण ने दिये पत्र में हस्ताक्षर कर विधायक को ज्ञापन सौंप कर रेलवे फाटक की मांग की हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel