13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आम लोगों को नहीं हो काम कराने में कोई परेशानी, रखें ध्यान: विधायक

प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ की बैठक

फारबिसगंज. स्थानीय प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभा भवन के परिसर में मंगलवार को विधायक मनोज विश्वास ने प्रखंड व अंचल के सभी विभाग पदाधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक की. बैठक में मौजूद प्रखंड उप प्रमुख हसीब उर्ररहमान उर्फ हसीब खान, बीडीओ संजय कुमार, सीओ पंकज कुमार, बीपीआरओ शशि रंजन कुमार, सीडीपीओ स्वेता कुमारी ने विधायक का बुके भेंट कर स्वागत किया. बैठक के शुरू होते ही विधायक व मौजूद प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारियों, कर्मियों व जनप्रतिनिधियों ने एक दूसरे का परिचय लिया. इसके बाद बैठक की कार्यवाही शुरू होते ही विधायक ने मौजूद पदाधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी इस बात का ध्यान रखें कि प्रखंड व अंचल, मनरेगा, आवास, कृषि सहित अन्य सभी कार्यालय में कार्य के लिए आने वाली जनता का काम सुलभ व सहज तरीके से हो, उनको किसी प्रकार की कोई भी परेशानी नहीं हो. पात्र लाभुकों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सहज व सुलभ तरीके से मिले. जनता को अनावश्यक परेशान नहीं होना पड़े. बैठक में मुख्य रूप से अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी बसंत कुमार, एमओ इंद्रजीत कुमार, विद्युत विभाग के जेई कैलाश कुमार, बीएओ सिद्धांत कुमार, एएसओ प्रभाष पाठक, बीईओ चंदन प्रियदर्शी, ग्रामीण आवास सहायक संजीव कुमार के अलावा जनप्रतिनिधियों में मुखिया प्रतिनिधि रियाज अनवर, कफील अंसारी, करण कुमार पप्पू, इरशाद सिद्दीकी, नियाज अंसारी, दिलीप कुंवर, कलानंद विश्वास, गुलाबचंद ऋषिदेव, ललित विश्वास, मो अतहर, मो अशरफ अली, प्रयाग पासवान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel