-12-प्रतिनिधि, परवाहा सोमवार को रानीगंज प्रखंड प्रमुख अंजुम आरा के खिलाफ 21 पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर रानीगंज बीडीओ को आवेदन दिया है. मालूम हो कि रानीगंज प्रखंड क्षेत्र में कुल 42 पंसस सीट हैं. जिसमें एक पंचायत समिति सदस्या का निधन हो चुका है. फिलहाल 41 पंचायत समिति सदस्य हैं. जिसमें बीडीओ को दिये गये अविश्वास प्रस्ताव आवेदन में कुल 21 पंचायत समिति सदस्यों का हस्ताक्षर है. प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन लगाये जाने के बाद ही रानीगंज प्रखंड क्षेत्र में सियासत तेज हो गयी है. एक दो पंचायत समिति सदस्यों ने तो दबी जुबान ही सही लेकिन खुद को भावी प्रमुख प्रत्याशी तक बता रहे हैं. वहीं कुछ पंचायत समिति सदस्यों का कहना है कि इस बार हर हाल में हमलोग प्रमुख को हटा कर हीं दम लेंगे. जबकि वर्तमान प्रमुख पक्ष के समिति सदस्यों का दावा है कि कुछ भी नहीं होने वाला है. चाहे कोई कितना जोर लगा लें. समिति सदस्यों ने प्रमुख अंजुम आरा के खिलाफ हर दो माह में होने वाले बैठक वर्ष में दो बार करने, प्रमुख का कार्यालय में 26 जनवरी, 15अगस्त को ही कार्यालय आने, अब तक स्थायी समिति का गठन नहीं करने, लगभग 50 लाख रुपये की कुर्सी-टेबल प्रखंड के लिए नियमानुकूल क्रय नहीं करने, एक ही पंचायत में बार-बार पंसस मद का उपयोग करने व एक ही स्थान पर एक ही कार्य को दो-दो बार किये जाने, अपने आवास घघरी में सरकारी राशि से कार्यालय भवन, शौचालय व पशु शेड का निर्माण करवाने सहित अन्य कई गंभीर आरोप लगाये हैं. इधर बीडीओ रीतम कुमार चौहान ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आवेदन दिया गया है. निर्वाचन आयोग के नियमानुसार विधिसम्मत आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है