-10-प्रतिनिधि, नरपतगंज नरपतगंज नगर पंचायत क्षेत्र के साहेबगंज वार्ड संख्या आठ निवासी 18 वर्षीय युवक पांच दिनों से लापता है. जबकि लापता के बाद से परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन की जा रही है. लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है. परिजनों ने मामले में अपहरण की आशंका जाहिर करते हुए सोमवार को नरपतगंज थाना में आवेदन देकर युवक की बरामदगी का गुहार लगायी है. आवेदन में पीड़ित भाई मो विलास ने बताया कि मेरा 18 वर्षीय भाई मो सनाउल जो 26 मार्च को घर से निकला था. लेकिन उसके बाद वह घर नहीं पहुंचा है. काफी खोजबीन किया जा रहा है लेकिन आज तक मेरे भाई का पता नहीं चल पाया है कि आखिर कहां है. कई तरह का आशंका जाहिर किया गया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि आवेदन मामले में छानबीन की जा रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

