फारबिसगंज. बिहार सरकार के अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष गुलाम रसूल बलियावी बुधवार की देर शाम शहर के जुम्मन चौक स्थित जुम्मन ताहिर मंजिल परिसर में पहुंचे. जहां मौजूद लोगों ने उन्हें बुके भेंटकर उनका भव्य स्वागत किया. जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बिहार सरकार के द्वारा मुस्लिम अल्पसंख्यकों के लिए चलाये जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया. गुलाम रसूल बलयावी ने जनसंवाद कार्यक्रम में मौजूद लोगों को भी संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने जो अल्पसंख्यकों के लिए कल्याणकारी, शैक्षणिक, आर्थिक योजनाएं चलायी जा रही है. उसकी उन्होंने समीक्षा की. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के सरकार में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने यह महसूस किया कि शैक्षणिक रूप से मुस्लिम अल्पसंख्यक पिछड़ा हुआ है. उसे शैक्षणिक रूप से ऊपर उठाने की जरूरत है. तो उन्होंने मदरसों पर विशेष ध्यान दिया. आगे कहा कि अररिया जिला में जिला प्रशासन ने 600 कब्रिस्तानों को घेराबंदी के लिए चिह्नित किया. जिसमें अबतक लगभग 400 कब्रिस्तानों का घेराबंदी का कार्य पूरा करा दिया गया है. कहा कि नीतीश कुमार ने बिना किसी भेदभाव के सभी के लिए विकास का कार्य किया है. आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि आगे कहा कि बिहार सरकार के द्वारा जो योजना स्कीम चलायी जा रही है उस योजना स्कीम से यहां के जनप्रतिनिधियों ने यहां के जनता को अवगत नहीं कराया है. आगे कहा कि बिहार के आम जनता की मांग है नीतीश कुमार के अलावा दूसरा स्वीकार नही ये ये जनभावना है. मौके पर जाबिर अंसारी, इजहार अंसारी, तौहीद अंसारी, मुफ़्ती गुलाम अहमद रजा,केरला निवासी मो सईद, शेख अबुबकर,मौलाना कमरुज्जमा साहब सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

