अररिया. नये सिरे से आगामी 21 जनवरी 2026 को होने वाले जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर शुक्रवार 16 जनवरी को विभिन्न पदों के लिए अब तक 09 अधिवक्ताओं ने एनआर कटाया है. शुक्रवार को जिला अधिवक्ता संघ परिसर में दिनभर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा. विभिन्न पदों के लिए अधिवक्ताओं के बीच ऊहाफोह की स्थिति बनी रही. देर संध्या 05 बजे तक अधिवक्ता पदों के लेकर एक दूसरे से बातचीत करते देखे गये. अंततः कुल 09 अधिवक्ताओं ने विभिन्न पदों के लिए एनआर कटाया. इस संबंध में जानकारी देते हुए युवा अधिवक्ता सह चुनाव पदाधिकारी नीरज प्रसाद के सहयोगी प्रभारी चुनाव पदाधिकारी अधिवक्ता चंदन कुमार गुप्ता ने बताया कि अध्यक्ष के एक पद के लिए वरीय अधिवक्ता मो फैजुल हसन ने एनआर कटाया है. जबकि शुक्रवार को उपाध्यक्ष के एक पद के लिए एक भी अधिवक्ता के द्वारा एनआर नहीं कटाया गया है. वहीं महासचिव के एक पद के लिए छंगुरी मंडल, शैलेंद्र कुमार शरण, संजीव कुमार सिन्हा व जागेश्वर भगत ने एनआर कटाया है. संयुक्त सचिव के 02 पदों के लिए मो सलमान रागिब व अधिवक्ता विनीत प्रकाश, कोषाध्यक्ष के 01 पद के लिए अधिवक्ता अशोक कुमार देसाई व कार्यकारिणी के 05 सदस्यों के लिए एक अधिवक्ता सितेश कुमार वर्मा के द्वारा एनआर कटाया गया है. विशेष जानकारी देते हुए जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व उपाध्यक्ष असित कुमार वर्मा ने बताया कि एनआर काटने व नामांकन की अंतिम तिथि 18 जनवरी तक निर्धारित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

