अररिया. नप क्षेत्र के गोढ़ी चौक वार्ड नौ में नवविवाहिता सुधा देवी का शव साड़ी के फंदे से लटकता घर में मिला. घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया. वहीं मौके से पति नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक सिमराहा थाना क्षेत्र पछिवारी झिरूआ निवासी नारायण सिंह की इकलौती पुत्री सुधा कुमारी का विवाह 21 अगस्त को गोढ़ी चौक वार्ड नौ निवासी स्व अशोक बहरदार के पुत्र नीतीश कुमार के साथ हिंदू रीति-रिवाज के साथ हुआ था.
शादी के समय नहीं मांगा, बाद में दहेज के लिए करने लगे प्रताड़ित
मृतका सुधा कुमारी के भाई सुबोध कुमार सिंह ने उसके ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाया. कहा कि शादी के समय कोई दहेज नहीं लिया गया था, लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद हीं पति नीतीश कुमार व उसके परिजनों ने दहेज की मांग शुरू कर दी. पहले बुलेट बाइक की मांग की गयी, हालांकि हमने पल्सर बाइक दी. इसके बाद सीएनजी ऑटो की मांग की गयी, वह भी पूरी की गयी. फिर दुकान खोलने के लिए नकद रुपये मांगे गये. सुबोध कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि रुपये नहीं देने पर बहनोई नीतीश कुमार व ससुराल वाले सुधा के साथ बराबर मारपीट करते थे. अब उसकी हत्या कर शव को फांसी के फंदे से लटका दिया. घटना की जानकारी पड़ोसियों ने फोन पर दी. वहीं पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित पति नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. ससुराल पक्ष के अन्य सदस्य घर छोड़कर फरार हो गये हैं.
बोले अपर थानाध्यक्ष
नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष सह प्रभारी थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मृतका सुधा कुमारी के परिजनों ने उसके पति समेत ससुराल पक्ष के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज करायी है. मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी, फिलहाल जांच जारी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

