परवाहा. रानीगंज विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक अविनाश मंगलम शपथ ग्रहण समारोह के बाद विधानसभा क्षेत्र में एक्टिव मोड में दिखने लगे हैं. विधायक श्री मंगलम ने चुनाव के समय वादा किया था कि हम चुनाव जीतने के बाद विधानसभा के हर गांव में घूम -घूम कर जनता मालिक का आशीर्वाद लेंगे. जिस वादे को विधायक क्षेत्र में पूरे करते हुए नजर आ रहे हैं. विधायक अविनाश मंगलम दिन भर विधानसभा के अलग – अलग गांव में घूमते हुए जनता से आशीर्वाद लेते रहे. शनिवार को विधायक ने रानीगंज के गीतवास स्थित आदर्श मध्य विद्यालय अचानक पहुंचकर बच्चों का अभिवादन करने लगे. फिर स्कूली बच्चे से बारी – बारी से हाथ मिलाकर उत्साहवर्धन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

