10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2.70 लाख रुपये के साथ नेपाली नागरिक गिरफ्तार

जोगबनी बीओपी के जवानों ने की कार्रवाई

फोटो:45- जब्त रुपये के साथ एसएसबी गिरफ्त में आरोपित.

जोगबनी. एसएसबी 56वीं वाहिनी के जोगबनी बीओपी के जवानों ने सूचना के आधार पर जांच के दौरान जोगबनी मुख्य नाका बीसीपी गेट से भारतीय रुपये के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार व्यक्ति के पास से एसएसबी ने 2 लाख 70 हजार इंडियन करेंसी बरामद किया. पकड़ाये आरोपित की पहचान गोवर्धन सिंह पिता महावीर सिंह रंगैली वार्ड 4 जिला मोरंग नेपाल के रूप में हुई है. बरामद रुपये में 500 के 434 नोट, 200 के 110 नोट, 50 रुपये के 188 पीस नोट शामिल हैं. एसएसबी द्वारा आरोपी से जब्त रुपये के दस्तावेज की मांग की गयी तो वह व्यक्ति कोई ठोस सबूत नहीं दिखा पाया, जिससे इस रुपये को हवाला की करेंसी होने के कयास भी लगाये जा रहे हैं. वहीं उक्त कार्रवाई में सीमा पर तैनात सुरक्षा कर्मियों एसएसबी के टीम लीडर सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में की गयी. वहीं इस आशय की जानकारी देते हुए जोगबनी कैंप प्रभारी पशुपति सिंह ने बताया कि आरोपी भारत की ओर से नेपाल जा रहा था इस दौरान एसएसबी ने संदेह के आधार पर जांच किया तो उस व्यक्ति के पास से भारतीय करेंसी बरामद किया गया. वहीं एसएसबी ने बरामद रुपये व आरोपी को कागजी प्रक्रिया के बाद फारबिसगंज कस्टम के हवाले कर दिया.

गिरफ्तारी को लेकर एसपी को दिया आवेदन

अररिया. एक भाई ने अपनी बहन के हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अररिया को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाते हुए दोषी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. यह पूरा मामला जोकीहाट प्रखंड के मल्हारिया गांव का है जो महलगांव थाना अंतर्गत आता है. अपनी बहन फिरदौस की हत्या को लेकर उनके भाई मो दानिश ने बताया कि यह मामला एक जुलाई का है, उस दिन फिरदौस के पति व परिवार वालों ने उनकी बहन को बेरहमी से मारते-मारते उसकी निर्मम हत्या कर दी. फिरदौस के दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं, उन्होंने बताया कि 10 वर्ष पूर्व उसकी बहन फिरदौस की शादी महलगांव के हीं मो इस्माइल पिता अजीम उद्दीन से हुई थी, तभी से उसकी बहन के साथ बात-बात पर मारपीट व छोड़ देने की धमकी दी जाती थी. लेकिन 10 दिन पूर्व उसको इतनी मारपीट की कि उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. मामले को लेकर महलगांव थाना में मामला दर्ज किया गया लेकिन 10 दिन गुजर जाने के बाद भी अभी तक दोषी को गिरफ्तार नही किया गया, व वे खुलेआम घूम रहा है व कहता है मेरा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता, पुलिस व थाना मेरा मैनेज है. इतना हीं नहीं हत्या के बाद पोस्टमार्टम भी कराया गया लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि अभी तक पोस्ट मार्टम रिपोर्ट भी नही दिया गया, ऐसे में इंसाफ को लेकर परिजन चिंतित हैं. अपनी बहन की हत्या की निष्पक्ष जांच कराते हुये दोषी को अविलंब गिरफ्तार कर उसे सख्त से सख्त सजा देने की मांग आवेदन देकर पुलिस अधीक्षक अररिया से की है.

प्रखंड क्षेत्र में पशुओं की चोरी चरम पर

कुर्साकांटा. प्रखंड मुख्यालय पंचायत के खेसरैल वार्ड संख्या 08 विगत लगभग एक माह के दरम्यान चार पशुपालकों की चार गायें चोरी हो गयी. जिससे पशुपालकों में पशुओं की सुरक्षा को लेकर भय सता रहा है. पीड़ित पशुपालकों ने बताया कि रात के समय चोर पिक अप वाहन लेकर आते हैं. वाहन को कहीं खड़ी कर मवेशी की चोरी कर ली. बता दें खेसरैल वार्ड संख्या 08 निवासी गुलाबचंद मंडल पिता स्व पंचू मंडल का दुधारू गाय जिसका दूध बेचकर पशुपालक का परिवार चलता है की चोरी कर ली. जिस गाय की बाजार मूल्य 40 हजार होगी. वहीं पीतांबर लाल दास की एक गाय के साथ पशुशाला में बोरी में बंद लगभग एक क्विंटल गेंहू भी चोर ले गये तो मंगलवार की रात कृत्यानंद लाल दास की एक दुधारू गाय की चोरों ने चोरी कर ली. इधर लगभग एक माह के अंदर तीन पशुपालकों की तीन दुधारू गाय की चोरी से पशुपालकों को पशुओं की सुरक्षा को लेकर भय सता रहा है. थानाध्यक्ष कुर्साकांटा अभिषेक कुमार ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी मिली है. चोरी के मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है. रात्रि गश्ती भी बढ़ायी जा रही है.

छापेमारी में 78 बोतल नेपाली शराब जब्त

फोटो:44-सिकटी थाना पुलिस द्वारा जब्त शराब.

सिकटी. बिहार मद्य निषेध पटना द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर सिकटी पुलिस ने एक घर से 78 बोतल शराब जब्त की. इस मामले में एक पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सिकटी थाना के पुअनि उज्ज्वल कुमार ने बताया कि दिवा गश्ती के दौरान सिकटी थाना से जानकारी मिली कि बिहार मद्य निषेध कंट्रोल रूम पटना द्वारा अवगत कराया गया है कि सिकटी थानांतर्गत कालू चौक से पूरब 500 मीटर दूर खान टोला पड़रिया वार्ड संख्या 13 में मो सुकरू खान, पिता मो मुल्हाई खान के घर से अवैध रूप से शराब तस्करी किये जाने की सूचना है. प्राप्त सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिये सिकटी पुलिस की टीम सुकरू खान के घर पहुंची. सुकरू खान व उसके परिवार का कोई भी सदस्य घर पर उपस्थित नहीं मिला. दो स्वतंत्र साक्षियों मुख्तार व सहबाज खान की मौजूदगी में मो सुकरू खान के घर की तलाशी में मवेशी के लिये चारा रखे जाने वाले फूस के कमरे से तीन छोटा प्लास्टिक का बोरा मिला. जिसे खोलने पर एक बोरे से 18 बोतल दो अन्य बोरे से 30-30 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ, जो प्रति बोतल 300 एमएल की थी. इधर सिकटी पुलिस द्वारा कांड संख्या 124/24 के तहत मो सुकरू खान पिता मो जैनउद्दीन उर्फ मुल्हाई खान, ग्राम खान टोला पड़रिया वार्ड संख्या 13, थाना सिकटी, जिला अररिया के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

एक वारंटी गिरफ्तार

अररिया. नगर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के लहना रामपुर से मवेशी चौरी के मामले में एक वारंटी को गिरफ्तार किया है. जिसे नगर थाना पुलिस के द्वारा मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल अररिया ले जाया गया. जहां मेडिकल जांच के उपरांत गिरफ्तार वारंटी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा. वहीं गिरफ्तार वारंटी सदर प्रखंड क्षेत्र के लहना रामपुर निवासी लाल मोहम्मद बतायें जा रहे हैं.

मारपीट में महिला घायल

अररिया. जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र के वार्ड संख्या चार में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे परिजनों के द्वारा आनन-फानन में सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां चिकित्सक की देख रेख में घायल महिला का इलाज किया जा रहा है. वहीं घायल महिला जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र के वार्ड संख्या 04 निवासी स्वर्गीय रामकिशन भगत की पत्नी रंजन विधवा बतायी जा रही है. वहीं पीड़ित महिला के द्वारा इलाज के बाद थाने में आवेदन देने की बात कही गयी है.

चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

अररिया. अररिया एसपी के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से पुलिस ने चार अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने 39 लीटर नेपाली शराब व एक साइकिल बरामद करते हुये पांच अजमानतीय व दो जमानतीय वारंट का निष्पादन करते हुये. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहन जांच अभियान चला कर 9 हजार रुपये की जुर्माना राशि वसूल की है. यह जानकारी अररिया एसपी कार्यालय से प्रेस रिलीज कर दी गयी है.

एक व्यक्ति झुलसा

अररिया. सदर प्रखंड क्षेत्र के कतहपुर वार्ड संख्या 09 में गैस चूल्हा पर खाना बनाने के दौरान आग लगने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया. जिसे स्थानीय लोगों व परिजनों के सहयोग से आनन-फानन लाया गया. जहां चिकित्सक के देखरेख में घायल व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है. वहीं घायल व्यक्ति कतहपुर वार्ड संख्या 9 निवासी कलानंद सिंह बताये जा रहे हैं.

एक व्यक्ति को विषैले सर्प ने डसा

अररिया. सदर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर मोहनपुर वार्ड संख्या दो में घरेलू काम करने के दौरान एक व्यक्ति को विषैले सर्प ने डस लिया. जिसके बाद व्यक्ति की तबीयत बिगड़ने लगी, जिसे परिजनों के द्वारा आनन-फानन में सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां चिकित्सक की देख रेख में व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है. वहीं व्यक्ति रामपुर मोहनपुर वार्ड संख्या दो निवासी गुड्डू शेख बताये जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें