25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस की सरकार बनी तो, जरूरतमंद महिलाओं को हर माह 2500 मिलेगा

बिहार में सरकार बनते ही यह योजना लागू होगी

जोगबनी. सोमवार को कांग्रेस पार्टी की जन आक्रोश बैठक बदरूज्जमा उर्फ बद्दू के निवास जोगबनी में सोमवार को आयोजित की गयी. बैठक में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. लोगों में मौजूदा सरकार के खिलाफ गुस्सा दिखा. फारबिसगंज विधानसभा प्रभारी अंशु पांडे ने कहा कि माई बहन योजना के तहत जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है. वहां महिलाओं को हर माह 2500 रुपये मिल रहे हैं. बिहार में सरकार बनते ही यह योजना लागू होगी इसकी गारंटी कांग्रेस दे रही है. वहीं जिलाध्यक्ष ने कहा की कांग्रेस की ओर से हर घर झंडा लगाओ अभियान, जन आक्रोश बैठक, सामुदायिक बैठक व माई बहन योजना के तहत महिलाओं का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. उन्होंने कहा की बिहार सरकार पूरी तरह भ्रष्ट हो चुकी है. जनता अब बदलाव चाहती है. बैठक में संजीव शेखर, गुलाबचंद ऋषिदेव, प्रदीप कर्ण व वरिष्ठ कांग्रेसी मृत्युंजय पांडे ने भी अपनी बात रखते हुए मौजूदा सरकार पर निशाना साधा. वहीं मंच संचालन अमरीश राहुल ने किया. मौके पर बदरूज्जमा उर्फ बद्दू, अंजार अहमद, कंचन विश्वास, रवि शर्मा, सद्दाम हुसैन, जावेद खान, अमीर खुशरो, मोहम्मद अजरूद्दीन, रामबिलास साह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.7

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel