22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विस चुनाव में एनडीए क्लीन स्विप करेगा: दिलीप

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

फारबिसगंज. बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जयसवाल के फारबिसगंज आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने माला, बुके व अंग वस्त्र पहनाकर भव्य स्वागत किया. स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में एक दिवसीय बूथ सशक्तीकरण अभियान व मतदाता पुनरीक्षण कार्य में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ जयसवाल ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वो बूथ सशक्तीकरण अभियान व मतदाता पुनरीक्षण कार्य में पार्टी कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका को लेकर आयोजित एक दिवसीय बैठक में भाग लेने आये हैं. उन्होंने कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए क्लीन स्वीप करेगा. क्योंकि बिहार में डबल इंजन की सरकार गरीब, युवा, महिला किसान मजदूरों के चहुंमुखी विकास के लिए तत्परता से कार्य कर रही है. उन्होंने इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से सरकार के कल्याणकारी योजनाओं को हर घर हर गांव तक पहुंचाने के साथ चुनाव में एनडीए के बेहतर प्रदर्शन के लिए एकजुटता व सक्रियता के साथ कार्य करने का आह्वान किया. मौके पर आपदा मंत्री सह सिकटी विधायक विजय मंडल, विधायक विद्यासागर केसरी ने कहा कार्यशाला में बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती, मतदाता सूची की सटीकता व आगामी चुनावी रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा हुई. भाजपा का हर कार्यकर्ता लोकतंत्र का सशक्त प्रहरी है व यही निष्ठा व प्रतिबद्धता पार्टी को विजय के मार्ग पर आगे बढ़ाती है. मौके पर जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, राधा मोहन शर्मा, मुख्य पार्षद वीणा देवी, मनोज झा, नगर अध्यक्ष विरेन्द्र कुमार मंटू, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चांदनी सिंह, पूर्व मुख्य पार्षद गुंजन सिंह, नम्रता सिंह, पूर्व नगर उपाध्यक्ष आयुष कुमार, जिला कोषाध्यक्ष रोहित यादव,ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष दिलीप पटेल सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel