14- नरपतगंज. घूरना पुलिस ने छापामारी अभियान चलाकर पथराहा से मारपीट मामले के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. जहां पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार आरोपित में पथराहा पंचायत के वार्ड 14 निवासी मो शब्बीर पिता शाकिर है. जानकारी अनुसार पांच दिन पूर्व पथराहा पंचायत के वार्ड संख्या 14 में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में एक दर्जन लोग घायल हो गये थे. घटना के बाद दोनों पक्षों के द्वारा अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी था. इसके बाद थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापामारी कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. वहीं कांड में शामिल एक-एक आरोपी के गिरफ्तारी को लेकर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

